Khabroan Ki Dukaan

Pahalgam terror attack :-“26 का नाम पूछा, धर्म पूछा और मार डाला… पहलगाम हमले में किन-किन की गई जान? देखें मृतकों और घायलों की फुल लिस्ट”

poop

Pahalgam terror attack -कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ नामक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मारे गए अधिकतर पर्यटक थे। यह पुलवामा में 2019 में हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा हमला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस आ चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम हमले पर बैठक की। पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि CCS की भी बैठक लेंगे। इस बीच आतंकी हमले में मरने वालों की फुल लिस्ट जारी की गई है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 17 लोग घायल हैं। इनमें अलग-अलग राज्यों के लोग हैं। सबसे ज्यादा तादा महाराष्ट्र के पर्यटकों की है। मृतकों में एक कश्मीरी भी है । हमले में मारे गए लोग-

हमले में मारे गए लोग-

>>पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत
>>कर्नाटक के 3 और गुजरात के 3 टूरिस्ट की मौत
>>पश्चिम बंगाल के 2, यूपी के 1 टूरिस्ट की मौत
>>बिहार, यूपी, JK, ओडिशा और एमपी के 1-1 पर्यटक की मौत
>>नेपाल और UAE के 1-1 नागरिक की मौत

17 घायलों के नाम-

>>विनय भाई- गुजरात
>>डोभी विनोभा- गुजरात
>>मानिक पटेल- महाराष्ट्र
>>रेनू पांडे- नेपाल
>>एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
>>डॉ. ए परमेश्वरम- तमिलनाडु
>>अभिजया एम राव- कर्नाटक
>>आकांक्षा- इंदौर
>>लक्षिता दास- रायपुर
>>जेनिफर- इंदौर
>>जया मिश्रा- हैदराबाद
>>शबारिगुहा- कोलकाता
>>हर्षा जैन- महाराष्ट्र
>>निकिता जैन- महाराष्ट्र
>>शशि कुमारी- ओडिशा
>>सोबेदे पाटिल- मुंबई
>>सांतानो- तमिलनाडु

4 आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम, 2 की हुई पहचान

Pahalgam terror attack :- पुलिस सूत्रों की मानें तो हमले को अंजाम देने वाले 4 आतंकियों में से दो आतंकियों की पहचान हो गई है। एक आतंकी आदिल गुरी है जिसकी फोटो भी सामने आई है। आदिल गुरी 2018 में पाकिस्तान से वापस आया था। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है। इन दोनों के अलावा दो और आतंकी हमले में शामिल थे। ये दोनों पाकिस्तानी है।

कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए

Pahalgam terror attack :- इस हमले का जिम्मेदारी लश्कर से जुड़ा आतंकवादी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF ने ली। इन आतंकियों ने पहलगाम में जैसा बर्बर है दिखाया उसमें पूरा देश गुस्से में है। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा, और भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं नहीं।

विशेष विमान से घर भेजे जाएंगे पार्थिव शरीर

पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेष विमान से पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाए जाएंगे। इस हमले से पूरा देश गुस्से में हैं। इस बीच हमलावरों की तलाश तेज हो गई है। आर्मी के साथ साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

सैयद हुसैन की बहादुरी से कई लोगों की बची जान

उसे अन्य घायलों के साथ जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वह दम तोड़ चुका था। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका पार्थिव शरीर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। उसे देर रात गए सुपुर्दे खाक किया गया।

सैयद हुसैन शाह के एक साथी बिलाल ने बताया कि अगर सैयद हुसैन चाहता तो अपनी जान बचा सकता था, लेकिन उसने भागने के बजाय आतंकियों (Pahalgam Attack News) का मुकाबला किया। उसकी बहादुरी और बलिदान के कारण कई लोगों की जान बची है। अगर वह आतंकियों का मुकाबला न करता तो शायद बैसरन में आज जितने भी लोग जमा थे, सभी मारे जाते।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Pahalgam terror attack :- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं।

Exit mobile version