Khabroan Ki Dukaan

कोहली को एक बार फिर पवेलियन भेजना चाहेंगे संदीप शर्मा

IPL 2025 के सुपर संडे डबल हेडर के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आमने-सामने होंगे।यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक के मुकाबले बहुत रोमांचक और कड़ी टक्कर वाले रहे हैं।चलिए, इस मैच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

Virat Kohli hits it out of the park. | Virat Kohli during ma… | Flickr

HEAD TO HEAD

अब तक RR और RCB के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें RCB ने 15 बार बाज़ी मारी है जबकि RR ने 14 जीत दर्ज की है।
अगर बात जयपुर में खेले गए मुकाबलों की करें, तो वहां भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 9 मैचों में राजस्थान ने 5 और बैंगलोर ने 4 मैच जीते हैं।
वहीं,पिछले पांच मुकाबलों पर देखें तो RR ने उनमें से तीन में जीत प्राप्त कर थोड़ी बढ़त बना ली है, जबकि RCB को दो बार जीत मिली है।
राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने विराट कोहली को IPL में सबसे ज़्यादा सात बार पवेलियन भेजा है।

क्या इस बार भी विराट संदीप शर्मा के शिकार बनेंगे?

संदीप नई गेंद की स्विंग और पुरानी गेंद पर शानदार स्लोअर यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं।
कोहली ने उनके खिलाफ 141 के स्ट्राइक रेट पर रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत सिर्फ 14.9 है।
मौजूदा सीज़न में कोहली शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में संदीप शर्मा नई गेंद से उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

छक्कों की बौछार

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रियान पराग, टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर जैसे पावरहिटर्स की उपस्थिति इस मैच को छक्कों की जंग बना सकती है।
2024 से 1 से 10 ओवरों के बीच सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में कोहली और सॉल्ट 16-16 छक्कों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।
अगर कुल छक्कों की बात करें, तो विराट कोहली ने 2024 से अब तक 46 छक्के जड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है।
पावरप्ले में कोहली ने 25 छक्के लगाए हैं, जबकि IPL 2025 में फिल सॉल्ट ने इस फेज़ में सात छक्के मारे हैं।
वहीं डेथ ओवर्स यानी 17 से 20 ओवरों के दौरान टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर ने क्रमशः 9 और 5 छक्कों के साथ टॉप-5 में जगह बनाई है।

 

Exit mobile version